मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रमना गुरुद्वारा में सीख धर्म के नौंवे गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस चार, पांच व छह दिसंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार की सुबह से रमना गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकली गई। पांच दिन तक प्रभातफेरी निकाली जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने बताया कि 3 दिसंबर तक प्रभातफेरी निकलेगा। पहले दिन प्रभातफेरी गुरुद्वारा से निकलकर पंजाबी कॉलोनी, अमर सिनेमा रोड, हाथी चौक, रामबाग, गोशाला रोड, चर्च रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। प्रभातफेरी में मुख्य रूप से सरदार पंजाब सिंह, सरदार गुरजीत सिंह साई, गनी सिंह, रौनक सिंह, जसबीर सिंह, विक्की सलूजा, रॉकी सिंह, सतनाम कौर, मंजीत कौर, नवनीत कौर, मनप्रीत कौर, जिम्मी कौर, जसवीर कौर, परमजीत कौर सेठी और छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां ...