देहरादून, दिसम्बर 4 -- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने गुरुद्वारा गोविंद नगर, रेसकोर्स में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस पर उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समागम में भाई करन सिंह, मनजीत सिंह मीत और क्षेत्र की कई महिलाओं ने गुरबाणी का गायन किया। कथा वाचक भाई बलविंदर सिंह (स्वीटी) ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके आदर्श और उनके बलिदान के महत्व को संगत के सामने सरल और भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह ने सभी कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गुरुद्वारा गोविंद नगर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह सहनी तथा विशेष सहयोग के लिए जसविंदर सिंह गोगी का आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, एआईसीसी सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, ...