जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। सिखों के नवम गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्यों की 350वीं शहादत को समर्पित विशेष जागृति यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में जमशेदपुर आएगी। यह 31 अगस्त रविवार को गुरु के बाग पटना से शुरू होगी और इसका समापन पंजाब के आनंदपुर स्थित तख्त श्री केशगढ़ साहिब में होगा। इसकी तैयारी गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्म स्थल तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी की ओर से शुरू कर दी गई है। गुरु गोविंद सिंह गर्ल्स हाई स्कूल पटना के पूर्व सचिव अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि तैयारी के सिलसिले में तहत प्रबंधन कमेटी की बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के साथ गुरुवार को हुई है। तख्त प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने सिख पंथ के नवम गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी शताब्दी पर्व, भाई मती दास जी, भाई ...