जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर। झारखंड राज्य में सरकार के स्तर से गुरु तेग बहादुर जी की शहादत एवं गुरु गोविंद सिंह जी की गुरता गद्दी दिवस के 350 वीं वर्षगांठ पर सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक आयोजन झारखंड में कराने के प्रयास में सरदार सतबीर सिंह सोमू जुट गए हैं। इसके लिए शहर के नामचीन बुद्धिजीवी एवं प्रबुद्ध धार्मिक नेताओं से संपर्क अभियान शुरू कर रखा है। भारतीय सिख समाज के राष्ट्रीय संयोजक सरदार सतबीर सिंह सोमू ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी ने हिंदू धर्म संस्कृति एवं भारतीय बहुलवादी संस्कृति की रक्षा के लिए अपने तीन शिष्यों के साथ दिल्ली के चांदनी चौक में शहादत दी। तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर जल्लाद ने गुरु तेग बहादुर जी का शीश धड़ से अलग कर दिया था वही उनके शिष्यों तीनों भाई मती दास, सती दास और भाई दयाला जी को भी अमानवीय ढं...