कोडरमा, नवम्बर 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में आज सुबह 4.30 बजे पहली प्रभात फेरी निकाली गई। आयोजन समिति के कार्यकारी प्रधान, हरजीत सिंह सालूजा और सेवादार यशपाल सिंह गोल्डन ने इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु महाराज ने 1675 ईस्वी में मानवता और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए नई दिल्ली के चांदनी चौक पर अपनी शहादत दी थी। उन्होंने आगे बताया कि उस समय के मुगल शासक औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए मजबूर किया था, तब पंडितों ने गुरु तेग बहादुर जी से रक्षा की गुहार लगाई। गुरु महाराज ने अपनी शहादत देकर धर्म की रक्षा की। यह वर्ष गुरु जी का शताब्दी वर्ष (350वां शहीदी पर्व) है, ...