लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सीखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मंगलवार को पंजाबी मुहल्ला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा साहिब में श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुद्वारा परिसर में मत्था टेकने और शहीदी दिवस पर नमन करने के लिए पहुंचती रही। कार्यक्रम की शुरुआत शब्द-कीर्तन और भजन से हुई, जिसके बाद लंगर का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में संगत ने कीर्तन का श्रवण किया और गुरु महाराज की शिक्षाओं को आत्मसात किया। समारोह के दौरान ज्ञानी सुरजीत सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, त्याग और बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी ने धर्म, मानवता और कमजोरों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, लेकिन मुगल शासन के अत्याचारों के आगे कभी झुके नहीं। उन्...