मेरठ, मई 28 -- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही अरुण सिंह अन्ना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को जीटीबी क्रिकेट एकेडमी और जीटीबी स्कूल के बीच मैच खेला गया। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। रिहान ने 48 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी क्रिकेट एकेडमी ने 18.4 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच लिया। रोनित ने 90 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच दिव्य और रोनित को संयुक्त रूप से दिया गया। आयोजन सचिव क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...