बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- सिकंदराबाद। मंगलवार को दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में श्री गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरदार रिक्की सिंह ने गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर प्रकाश डाला तथा अपने गुरुओं के बारे में जानकारी रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर सिकंदराबाद गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी से गुरमीत कौर ने सभी के साथ मिलकर श्री गुरुवाणी का गुणगान किया। शहीदी कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ नरेश कुमार शर्मा, प्रबंधक राधे श्याम गर्ग,सतीश चंद्र,मंजीत सिंह, सर्वजीत कौर ,भैया मनकीरत सिंह,सत्येंद्र कुमार ,जसमीत कौर उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सतीश चंद्र गर्ग ने सभी से गुरुद्वारा जाने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य राज...