मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी दिवस शताब्दी पर मतीदास, सतीदास, दयाला द्वारा एक विशेष रैन सबाई कीर्तन किया गया। गांधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में कीर्तनी जत्था व रूडकी रोड गुरुद्वारे कीर्तनी जत्था, ज्ञानी जोगा सिंह, ज्ञानी हरजीत सिंह, प्रभा जिन्दर सिंघ लुधियाना वाले, कथा वाचक ज्ञानी दविन्द्र सिंघ गोएंदवाल साहिब वाले, बीबी कवलजीत कौर शाहबाद मारकंडा, दविन्द्र सिंघ जी हजूरी जत्था गुरुद्वारा पातशाही छेवीं मंजी साहिब अम्बाला वालों ने कीर्तन में उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया। इस दौरान दूध व कॉफी का लंगर चलता रहा। श्री गुरु सिंह सभा कमेटी के प्रधान सरदार सतपाल सिंह मान व सेक्रेटरी सरदार अजीत सिंह मलिक व सभी मेंबरो ने कीर्तनी जत्थे व कथा वाचक को सरोपा देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...