बिजनौर, नवम्बर 12 -- गुरुनानक देव का 556 वां प्रकाशपर्व व नौवे पातशाही गुरु तेग बहादुर के 350 वे शहीदी शताब्दी वर्ष को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के द्वारा गुरु नानक देव के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में दस दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का खालसा इंटर कालेज प्रांगण में स्थापित पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में श्रद्धापूर्वक समापन हो गया। कीर्तन समागम का शुभारंभ हजूरी रागी टीकम सिंंह नई गुरुवाणी शबद से किया। इसके बाद पंथ के रागी अमरजीत सिंह व बीबी जसप्रीत कौर पटियाला, मनजीत सिंह अमृतसर, मनजोत सिंह व दिलप्रीत सिंह भिलाई ने गुरुवाणी कीर्तन कर गुरुनानक देव के जीवन दर्शन से संगत को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि उन्हीं के आशीर्वाद से आज भी सिख संगत हमेशा दीन दुखियों की मदद करते हैं। गुरु नानकदेव का जीवन प्र...