रामगढ़, नवम्बर 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार की देर शाम को विशेष दीवान का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रागी भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने अपनी मधुर और श्रद्धामयी वाणी से साध संगत को निहाल किया। उन्होंने शहीदों के सरताज गुरु तेग बहादुर की महान बलिदान गाथा को भावपूर्ण शब्द-कीर्तन के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर उपस्थित संगत भाव-विभोर हो उठी। गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई विवेक सिंह ने अरदास कर देश व समाज की सुख-शांति की कामना की। विशेष दीवान में सिख समाज की बड़ी संख्या में महिलाएँ और पुरुष शामिल हुए और गुरु घर की सेवाओं में योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प...