बिजनौर, नवम्बर 23 -- ठाकुरद्वारा रोड स्थित गोल्डन बैल्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार 22 नवंबर को शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन सीमा और इति ने किया। शहीद दिवस के इस अवसर पर स्कूल निर्देशक सरदार गुरविंदर सिंह, निर्देशिका तवलीन कौर, प्रधानाचार्य शेखर सिंह और सीनियर कोर्डिनेटर शिवम ठाकुर ने गुरु तेग बहादुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्र और छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनयात्रा के बारे में बताया तथा स्कूल में सबद पाठ-कीर्तन किया गया जिसमें स्कूल निर्देशिका तवलीन कौर, ओमानंद,सत्यम,शिवानी तथा कुछ छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गुरु तेग बहादुर जी सिखों के दस गुरुओं में से नौवें गुरु थे। वे सिख धर्म के महान संत, विचारक और लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के रक्षक माने जाते हैं। उनका जीवन साहस, त...