मेरठ, दिसम्बर 1 -- गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शंकरनगर द्वारा कंकरखेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सरदार कमल सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जीवन त्याग, शौर्य और मानवता का अनुपम उदाहरण है। मेरठ प्रांत के प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाएं वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं और समाज को दिशा प्रदान करती है। सरदार कमेंद्र सिंह ने गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय त्याग और बलिदान का विस्तृत वर्णन किया। प्रचार प्रमुख मेरठ पश्चिम सुनील कुमार ने कहा कि गुरु साहिब ने सामाजिक समरसता और बलिदान की एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की जो भारतीय संस्कृति की धरोहर है। राजेश खन्ना ने गुरु साहिब द्वारा दिए गए पवित्र उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए समाज को आत्मस...