बोकारो, नवम्बर 25 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9डी में सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र आयुष प्रसाद व अश्विन आनंद ने गुरु तेग बहादुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया किस प्रकार उन्होंने हिंदुओं और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया। प्राचार्य राजेंद्र कामत ने छात्रों को कहा आज पूरे विश्व में गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस के रूप में स्मृति मनाई जा रही है। विद्या भारती द्वारा सभी विद्यालयों में इसे विशेष रूप से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने गुरु जी द्वारा धर्म रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम की प्रमुख मीनाक्षी कुमारी ने भी उपस्थित सभी छात्रों को संबोधित किया। कार्य...