देहरादून, जुलाई 7 -- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हिंद की चादर के 350 वें शहीदी पर्व के अवसर पर श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन एकेडमी द्वारा रेसकोर्स स्थित अमरीक हॉल में सोमवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने गुरु महाराज द्वारा दिए गए सर्व सांझी वालता का संदेश दिया और मानवता के विचार को विश्व व्यापी करने का संकल्प लेकर जाने को कहा। अकाल पुरख की फौज, उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी और रेसकोर्स गुरुद्वारा कमेटी के विशेष सहयोग से आयेाजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. मनिंदर पाल सिंह ने कहा कि सिख धर्म में गुरुओं ने हमेशा मानवता को सर्वोपरि रखते हुए सर्व सांझी वालता का संदेश दिया है। उन्होंने आपस में जात पात के भेदभाव को खत्म कर अन्याय का प्रतिकार करने को कहा है। उन्होने कहा कि सिख धर्म में सभे सांझीवाल सदाईन के सं...