रिषिकेष, नवम्बर 24 -- तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। स्कूली छात्रों ने शहीदी दिवस पर प्रभात फेरियां निकालीं। वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को गुरु तेग बहादुर के जीवन संघर्ष और त्याग के बारे में बताया। सोमवार को श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में गुरु तेग बहादुर सिंह के शहीदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवियों और शिक्षकों ने क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली और उसके बाद राष्ट्रगान भी गाया। प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कठिन परिस्थतियों में भी राष्ट्र, धर्म व मानवता को नहीं छोड़ा। उन्होंने कभी भी गुलामी की दास्तां को स्वीकार नहीं किया। कार्यक्रम संचालक सुनील थपलियाल ने बच्चों को गुरु तेग बहा...