बिजनौर, नवम्बर 26 -- हिन्द की चादर, धर्म एवं मानवता की रक्षा के प्रतीक, श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें शहीदी दिवस पर मंगलवार देर शाम जनपद भर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। जगह-जगह कीर्तन दरबार सजे और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने प्रेमपूर्वक सहभागिता की। नई बस्ती स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में भाई इन्दरप्रीत सिंह 'सुहाने वाले' तथा उनके साथियों सहित रागी जत्थे ने सुरमयी कीर्तन रसना से दरबार सजाया। शबद-कीर्तन की मधुर धुनों से वातावरण गुरु महिमा से सरोबार हो उठा। सिख संगत ने बड़े उत्साह और गहरी श्रद्धा के साथ सतनाम-वाहेगुरु का स्मरण किया और गुरु साहिबान के बलिदान को नमन किया। कीर्तन उपरांत आयोजित गुरु के अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़ी संख्या में संगत ने सेवा-भाव ...