धनबाद, नवम्बर 29 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को समर्पित प्रभात फेरी शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक निकाली गई। इस दौरान पूरा क्षेत्र गुरु साहिब की भक्ति और जयकारे से गूंज उठा। जोड़ाफाटक स्थित गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ, जो कीर्तन कर धोवाटांड़ तब गई। इसके बाद वहां से पुनः गुरुद्वारा साहिब लौट गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं (संगत) ने हिस्सा लिया और वाहे गुरु का नाम जपा। प्रभात फेरी की समाप्ति पर गुरुद्वारा साहिब में पाठ किया गया, जिसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर छका गया। आज से दो दिवसीय शहीदी दिवस : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जानकारी दी कि शनिवार और रविवार को गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। विशेष समागम में संगत को निहाल करने के लिए रागी जत्था रविंदर ...