अमरोहा, नवम्बर 26 -- मंडी धनौरा। गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के संयोजन में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर प्रभातफेरी, कीर्तन एवं लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा परिसर में ज्ञानी वीर सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर सिख पंथ के नौवें गुरु थे। उनका जन्म एक अप्रैल 1621 को अमृतसर में हुआ था। गुरुद्वारे में रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी बरताया गया। इस दौरान सुरजीत सिंह, दूजेंद्र सिंह कोकी, मनजीत सिंह, सर्वजीत सिंह, सुखदेव सिंह, चरनजीत सिंह, संजय खंडूजा, इंद्रजीत कौर, ममता, विशाखा और वैशाली आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...