बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर,संवाददाता। सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस मंगलवार को गुरुद्वारे में मनाया गया। शबद कीर्तन, सिमरन व गुरु का लंगर आयोजित किया गया। गुरु तेग बहादुर के त्याग व बलिदान को याद किया गया। ज्ञानी ने अरदास कर सभी लोगों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की। साथ ही सिख गुरुओं के मानव सेवा को समर्पित गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नगर के टेढ़ीबाजार में स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने सेवा कार्य करते हुए गुरु तेग बहादुर को नमन किया। गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहेब का अखंड पाठ किया गया। इसके बाद ज्ञानी रवींद्र सिंह ने सबद कीर्तन सुनाते हुए गुरु तेग बहादुर के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। अरदास के बाद सभी धर्म के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अव...