शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शासन के निर्देशानुसार डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद में श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर अवकाश की घोषणा की है। पहले यह अवकाश 24 नवंबर, 2025 (मार्गशीर्ष शुक्ल 04, विक्रम संवत 2082) को रखा गया था, लेकिन शासन स्तर पर विचार के बाद इसे 25 नवंबर, 2025 (मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी, विक्रम संवत 2082) को घोषित किया गया। इस निर्णय के अनुसार सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संबंधित विभागों में 25 नवंबर को अवकाश रहेगा। इस दिन सभी विभागों में आवश्यक सेवाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...