बदायूं, नवम्बर 22 -- बदायूं। प्रभारी डीएम/एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने बताया कि शासन ने वर्ष 2025 के अवकाश घोषित सूची में संशोधन करते हुए गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस की तिथि में बदलाव किया है। शासन ने पूर्व में 24 नवंबर (सोमवार) को घोषित अवकाश को निरस्त करते हुए अब यह अवकाश 25 नवंबर (मंगलवार) को रहेगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद में भी 24 नवंबर को घोषित अवकाश रद कर दिया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार जिले के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभागों में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...