अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर मंगलवार को गुरुद्वारे में कार्यक्रम हुआ। गुरुवाणी कथा का वाचन किया गया। साथ ही लंगर भी लगा। लोगों ने गुरु तेग बहादुर के उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया। मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर उन्हें याद किया गया। गुरुद्वारे में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। काफी संख्या में लोगों ने गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु तेग बहादुर को याद किया। मौके पर गुरुवाणी कथा का वाचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...