रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- गदरपुर, संवाददाता। रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित गोष्ठी का आयोजन भारत विकास परिषद की ओर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा गुरवाणी कीर्तन से हुई। मुख्य वक्ता सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने गुरु तेग बहादुर के जीवन, त्याग और शहादत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने मानवता की रक्षा और धर्म की सुरक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर विश्व को सहिष्णुता और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन पर रेड रोज कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक नैब सिंह धालीवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों से गुरु तेग बहादुर के आदर्शों से प्रेरणा लेने और देश-धर्म की खातिर बलिदान देने वाले अन्य शहीदों के जी...