श्रावस्ती, दिसम्बर 2 -- श्रावस्ती,संवाददाता। मंगलवार को भिनगा नगर स्थित संघ कार्यालय में सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संकीर्तन के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला प्रचारक भानु प्रकाश ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, विचारों और उनके सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दू धर्म की रक्षा और मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसलिए उन्हें हिंद की चादर के नाम से जाना जाता है। उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब की ओर से थोपे जा रहे धार्मिक परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया और अन्याय के विरुद्ध अडिग रहे। धर्म नहीं छोड़ने पर उन्हें सार्वजनिक र...