बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। सिक्ख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर श्री गुरु गोविन्द सिंह गुरुद्वारा कंपनी बाग पर अखंड पाठ का समापन हुआ। इस दौरान शबद कीर्तन भी होता रहा। सिक्ख धर्म के लोगों ने गुरु के शहादत दिवस पर प्रकाश डालते हुए बलिदान को याद किया। गुरु तेग बहादुर को नवंबर 1675 में दिल्ली में उस समय फांसी दे दी गई थी, जब उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया था। इस मौके पर सेवादार कुलदीप सिंह सचदेवा, सरदार हरि सिंह बबलू, रोनित, रजत, करन, साहब सिंह, सनम सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...