संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गुरु तेग बहादुर की पावन स्मृति में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शहीदी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के बीच नौवें दिन बुधवार को शहर के साथ मनियरा तक प्रभात फेरी निकाली। गुरुवाणी व जयकारे से नगर में आध्यात्मिक वातावरण बन गया है।प्रभात फेरी में शीश देकर धर्म नहीं छडयों, निहा विचो लाल बोल दे. एवं सिमरो सिमर सिमर सुख पावों, वाहे गुरु दा नाम जपो, जैसे गुरुवाणी की मधुर धुनों ने नगरवासियों को भक्ति रस में डुबो दिया। मार्ग में अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन करते हुए अपनी श्रद्धा अर्पित की। प्रभात फेरी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर मनियरा में गुरुनानक ढाबा पहुंची। मनियरा में भ्रमण के पश्चात पुनः गुरुद्वारा खलीलाबाद पहुंची। मार्ग में गुरुद...