मैनपुरी, नवम्बर 20 -- सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की स्मृति में आरएसएस ने नए वस्त्रों का वितरण किया। करीब पांच सैकड़ा असहायों को वस्त्र वितरण हुआ तो उनके चेहरे खिल उठे। बच्चे, बूढ़े, महिलाओं की भारी भीड़ कपड़े लेने के लिए जुट गई। सभी ने अपने जरूरत के हिसाब से कपड़े लिए। गुरुवार को रोडवेज बस स्टैंड परिसर में स्वयंसेवकों ने स्टॉल लगाकर कपड़ों का वितरण किया। कार्यक्रम संयोजक व आरएसएस के जिला सह बौद्धिक प्रमुख पारस गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जरूरतमंद, असहाय लोगों को वस्त्र वितरण किए जाते हैं। हिंदुत्व की अलख जगाकर अपना सर्वस्य भगवा पर न्यौछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की स्मृति में इस वर्ष भी असहाय, जरुरतमंदो को स्वयंसेवको द्वारा वस्त्र वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...