नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित सहज पाठ की लड़ी का समापन श्रद्धापूर्वक हुआ। सैकड़ों संगतों ने एक साथ सलोक महल्ला 9 और रागमाला का गायन कर सहज पाठ पूर्ण किया। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह और धर्म प्रचार प्रमुख दलीप सिंह सेठी ने संगत को बधाई दी। इसके साथ ही एक नई सहज पाठ लड़ी की शुरुआत भी की गई, जिसकी पूर्णता गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...