धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सिख पंथ के प्रधान संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर की ओर से श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 350वां वर्ष गुरुगद्दी दिवस और श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को समर्पित महान नगर कीर्तन आज धनबाद पहुंचेगी। कीर्तन 21 अगस्त को असम स्थित धोबड़ी साहिब गुरुद्वारा से निकला है। मंगलवार को आसनसोल से बराकर के रास्ते कीर्तन धनबाद में प्रवेश करेगा और यह दोपहर एक बजे बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ पहुंचेगा। यहां से टाटानगर जमशेदपुर के लिए कीर्तन प्रस्थान करेगा। नगर कीर्तन में सुसज्जित पालकी साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी विराजमान रहेंगे तथा पुरातन शास्त्रों की बस एवं अन्य गाड़ियां शामिल रहेंगी। यह जानकारी सतपाल सिंह ब्रोका ने दी। गुरुचरण सिंह माझा ने धनबाद जिले की सभी संगतों से...