बागपत, अक्टूबर 27 -- गुरु तेग बहादुर की शहादत को सर्पित दिल्ली से चलकर बाइक यात्रा बागपत पहुंची। यात्रा में 100 से अधिक बाइक शामिल रही। यात्रा के नगर में पहुंचते ही जय बोले सो निहाल के जयकारे गूंज उठे। यात्रा गुरुद्वारा पहुंची, जहां पर गुरु ग्रंथ साहेब का पाठ हुआ। गुरु तेग बहादुर की अद्वितीय शहादत को समर्पित 350 साला भाई जैता बाइक यात्रा रविवार में सुबह दस बजे नगर के राष्ट्रवंदना चौक पहुंची। यहां पर पहले से ही मौजूद सिख समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। उसके बाद यात्रा कोर्ट रोड से होते हुए गुरुद्वारे पर पहुंची। गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहेब का पाठ में बाइक यात्रा के सदस्य शामिल हुए। उसके बाद लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर में पाठ का समापन के बाद बाइक यात्रा अपने अगले पढ़ाव की ओर रवाना...