आगरा, नवम्बर 25 -- सिख धर्म के अनुयायियों ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर की जयंती मनाई। शहर के ठंडी सडक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए। सबसे पहले श्री सहज पाठ साहिब की सेवा की गई। इसके कथा, कीर्तन आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह मनकू, बूटा सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप सिंह, रघुवीर सिंह, अशोक सिंह, हर‌जिन्दर सिंह, महेन्द्र सिंह, हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह, मनविन्दर सिंह, ज्ञानी द‌यालु‌सिंह, हरदीप सिंह, गुरशरण कौर, नरिन्दर कौर, भूपिन्दर कौर, हरजीत कौर, मंजीत कौर,जतिन्दर कौर, मनमीत कौर समेत अन्य मौजूद रहे। गुरु तेग बहादुर की जयंती पर स्कूल में लगा स्वास्थ्य शिविर सहावर गेट स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर की जयंती पर निशुल्क स्वास्...