संभल, अप्रैल 19 -- सीता रेाड विनायक कालोनी में शुक्रवार को महापुरुष स्मारक समिति के गुरू तेग बहादुर की जयंती तथा तात्याटोपे का बलिदान दिवस मनाया गया। सभी ने उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा मुगल शासक औरंगजेब हिन्दू धर्म के नाश करने पर तुला हुआ था। उसने हिंदुओं पर जजिया टैक्स लगा दिया। उसने जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार किए वह गुरु तेग बहादुर जी के पास पहुंचे तब गुरु जी ने कहा कि औरंगजेब से कह दो कि अगर गुरु तेग बहादुर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लेते हैं तो हम सब भी स्वीकार कर लेंगे। तब औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को दरबार में बुलाया और इस्लाम धर्म स्वीकार करने को कहा गुरु जी ने कहा कि शीश कटा सकते हैं लेकिन केश नहीं। औरंगजेब ने चांदनी चौक दिल्ली पर 24 नवंबर 1675 को जल्लाद द्वारा तलवार ...