बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- स्याना । नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस अत्यंत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से गुरुद्वारा परिसर में दीवान सजाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आरंभ किया गया। संगत ने कीर्तन-शबद में भाग लेते हुए गुरु साहिब के बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब ने धर्म, मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर वह महान राष्ट्र योद्धा थे जिन्होंने हिंदुओं को अभय देने और अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपने शीश का बलिदान किया। दीवान के उपरांत उपस्थित संगत को प्रसाद का वितरण किया गया और लंगर का आ...