रांची, नवम्बर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। सिख धर्मावलंबियों के गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रविवार को रांची में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से किया जा रहा है। नगर कीर्तन का आरंभ रातू रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से सुबह 5:30 बजे होगा। इस दौरान, पांच प्यारे और पांच निशानची कीर्तन की अगुवाई करेंगे, जबकि स्त्री सत्संग सभा, गुरु नानक सत्संग सभा कीर्तन मंडली और माता गुजरी जत्था के सदस्य साध संगत के साथ मिलकर गुरु महाराज की सवारी के आगे-आगे शबद गायन करेंगे। नरेश पपनेजा ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा के लिए उपयोग किए जाने वाले चार पहिया वाहन को फूलों से भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इसके भव्य स्वागत के लिए शहर के सभी चौक-चौराहों पर व्यापक तैयारी चल र...