बिजनौर, नवम्बर 23 -- विद्यालय में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। शुक्रवार को गांव अगवानपुर मीरी पीरी खालसा अकादमी के परिसर में गुरु साहिब की चरण वंदना कर पवित्र शबद-कीर्तन प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद पबलीन कौर, नवनीत कौर, मनदीप कौर, गुरमन्नत कौर, हरलीन कौर, खुशप्रीत कौर, जसमीत कौर, रमनदीप कौर, गुरवीन कौर, जशनदीप कौर, जसमन कौर, हरमीत कौर, गुरसेवक सिंह, करमजीत सिंह और जसकीरत सिंह सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने संगीत अध्यापक सुखदेव सिंह के साथ मधुर वाणी के माध्यम से गुरु साहिब के उपदेशों को स्मरण कराया। दूसरी ओर छात्रा गुरमन्नत कौर, अर्शदीप कौर और निमरत कौर ने संयुक्त रूप से गुरु तेग बहादुर जी के जीवन-चरित्र, त्याग, तपस्या और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए अतुलनीय ब...