एटा, नवम्बर 25 -- नौवें सिख गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस सिखों और सभी भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन मंगलवार को मनाया गया। शहर के ठंडी सड़क स्थित गुरुद्वारे में साध-संगत, कीर्तन के साथ मनाया गया। शहीद दिवस पर गुरुद्वारे में ज्ञानी लोकेन्द्र सिंह ने सुखमनी साहिब, रहिरास साहिब का पाठ किया। अंत में गुरुद्वारे में हुए लंगर में प्रसाद वितरण हुआ। मंगलवार को महाराणा प्रताप नगर ठंडी सड़क गुरुद्वारा में श्री गुरु सिंह सभा गुरु नानक दरवार में साध-संगत, कीर्तन हुआ। इसमें दोपहर तीन बजे सुखमनी साहिब, 4.30 बजे कीर्तन, शाम 6 बजे रहिरास साहब पाठ हुआ। उसके बाद भोग अरदास और लंगर हुआ। संगत में ज्ञानी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि यह दिन नौवें सिख गुरु जो भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति और धार्मिक स्वतंत्रता और सहिष्णुता के प्रतीक रहे की शहादत क...