बोकारो, नवम्बर 26 -- बेरमो/जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। संडे बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर साहेब जी महाराज का 350वां शहादत दिवस मंगलवार को मनाया गया। बेरमो के आठों गुरुद्वारा संडे बाजार व जरीडीह बाजार सहित गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह, जवाहर नगर व करगली के संगतों ने हिस्सा लिया। वहीं तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी हुआ। पश्चिम बंगाल के परवलिया से आई प्रभाजोत कौर ने गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के 9वें गुरु थे। उनका जन्म 1 अप्रैल 1621 को पिता हरगोबिंद साहेब व माता ननकी के घर में पंजाब के अमृतसर में हुआ था। गुरु तेग बहादुर ने पंजाब के साथ-साथ बिहार, बंगाल, असम, यूपी, दिल्ली आदि जगहों स्थानों में धर्म प्रचार किया। औरंगजेब के शासन काल में हिन्दू धर्म की रक्ष...