नई दिल्ली, जनवरी 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान मानव इतिहास में साहस और धर्मनिष्ठा का शाश्वत आदर्श है। उन्होंने मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में नौवें सिख गुरु को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने सदन को बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहीदी वर्ष के अवसर पर लालकिला परिसर में आयोजित तीन दिवसीय समागम सिर्फ एक कार्यक्रम मात्र नहीं बल्कि इतिहास को वर्तमान पीढ़ी से जोड़ने का प्रयास था। गुरु तेग बहादुर का जीवन, त्याग और चरित्र किसी एक कालखंड या समुदाय की कहानी नहीं है। यह मानव इतिहास में साहस, सत्य, धर्मनिष्ठा और मानवीय मूल्यों का शाश्वत आदर्श है। गुरु तेग बहादुर को सिर्फ एक पंथ...