कानपुर, नवम्बर 24 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को सिख पंथ के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर महाराज के 350वें बलिदान दिवस पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में युवाओं को गुरु महाराज के त्याग, धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके संकल्प को युवा वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से उनके जीवन और मुगल अत्याचारों के विरुद्ध उनके साहसिक संघर्ष पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सरदार जितेंद्र सिंह अरोड़ा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान भारतीय अस्मिता की सबसे उज्ज्वल धरोहर है। विवि के रजिस्ट्रार राकेश कुमार मिश्रा ने गुरु महाराज को धार्मिक सहिष्णुता और मानवता का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक चेतना को सशक...