मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- विकास प्रोजेक्ट के साथ नगर निगम उन बलिदानियों के स्मारक स्थलों का भी निर्माण कर रहा है जिन पर देश को गर्व है। नगर निगम अब सिख समाज के गुरु तेग बहादुर और उनके चार साबिहजादों की याद में एक स्मारक बनाने जा रहा है। इसके लिए जमीन फाइनल होनी शेष है। दिल्ली रोड पर संभावना ज्यादा है। रामपुर रोड पर भी निर्माण किया जा सकता है। गुरु तेग बहादुर के बलिदान को आम जन तक पहुंचाने और नई पीढ़ी को उनके चारों साहिबजादों की कुर्बानी के बारे में बारीकी से बताने का प्रयास है। यह निर्णय गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के एक प्रतिनिधिमंडल और निगम के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। साथ ही विशेष रुचि लेकर स्मारक स्थल के निर्माण की तैयारी की है। जिससे नई पीढ़ी अपने देश के वीर ...