मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर जी का 350वां शहादत दिवस 25 नवंबर को रमना गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। 19 नवंबर से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी उस दिन होगा। गुरुद्वारा के प्रबंधक गुरुजीत सिंह साई ने बताया कि 25 नवंबर की शाम गुरुद्वारा में उत्तराखंड के रागी जत्था भाई अमरजीत के नेतृत्व में शबद कीर्तन का गायन होगा। रात में लंगर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर से अखंड पाठ के साथ तीन दिवसीय शहादत दिवस का शुभारंभ होगा। पांच दिसंबर की दोपहर एक बजे गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा। इसमें आगरा की गतका पार्टी अपना करतब दिखाएगी। पंजाब से आ रही बैंड पार्टी नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र होगी। गुरुद्वारा प्रबंधक ने बताया कि इसबार यूएसए से भाई बलजीत सिंह का रागी जत्था भी आ रहा है...