शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित तख्त केशगढ़ से आसाम प्रांत के दोबडी गुरुद्वारा तक निकलने वाली गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस की नगर कीर्तन यात्रा शुक्रवार को खुटार कस्बे के तिकुनियां स्थित गुरुद्वारे में पहुंची। गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में सिख संगत और श्रद्धालु पहुंचे और भजन-कीर्तन करते हुए पालकी साहिब का स्वागत किया। यात्रा की अगुआई गुरुद्वारे के ग्रंथी बाबा अमरीक सिंह और अन्य सिख संगत श्रद्धालुओं ने की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगवंत सिंह ने गुरुद्वारा गेट पर सिख पंथ का झंडा फहराते हुए "सतनाम वाहेगुरु, सतनाम वाहेगुरु" का उद्घोष किया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने पालकी साहिब को मत्था टेका और गुरु तेगबहादुर के शहीदी दिवस के महत्व को याद किया। पालकी साहिब नगर कीर...