अयोध्या, नवम्बर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी शताब्दी के अवसर पर साकेत निलियम संघ कार्यालय देवकाली में श्रीगुरु तेगबहादर साहिब सेवा समिति द्वारा गुरुग्रन्थ साहिब की स्थापना व शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल गुरु ग्रन्थ साहिब को अपने शीश पर उठाकर गुरु स्थान तक ले गए। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने पुष्प वर्षा किया। कार्यक्रम के आयोजक गुरु तेग बहादर साहिब सेवा समिति द्वारा गुरु तेग बहादुर के जीवन पर आधारित संक्षिप्त इतिहास परिचय पत्रक वितरण एवं विशाल लंगर का आयोजन किया गया। बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ समारोह में कई जिलों से साधु, संत व हर वर्ग, समुदाय और धर्म के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित सत्संग शब्द की...