देहरादून, नवम्बर 24 -- गुरु तेग बहादुर के 350वां शहीदी दिवस पर लंढौर गुरु सिंह सभा ने शहीदी दिवस की पूर्व बेला पर गुरु सिंह सभा लंढौर से जैन धर्मशाला तक हिंद की चादर सिमरन पद यात्रा निकाली गई। सिख समाज के साथ ही सनातन धर्म मंदिर सभा के लोगों ने प्रतिभाग किया व शबद कीर्तन किया। सोमवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे से हिंद की चादर सिमरन पद यात्रा शुरू की गई जो लंढौर बाजार, घंटाघर होते हुए जैन धर्मशाला तक गई व वापस गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। पद यात्रा में रास्ते भर भजन कीर्तन किए गये व जब यात्रा सनातन धर्ममंदिर पहुचीं तो वहां पर यात्रा में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की गई। यात्रा मंदिर मेंपहुंचीं, जहां पर जलपान कराया गया। उसके बाद यात्रा आगे बढ़ी व घंटाघर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल व परिवार की ओर से पुष्प वर्षा की गई। साथ ही अल्पाहार वित...