उरई, नवम्बर 25 -- उरई। सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर का बलिदान दिवस श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर राठ रोड स्थित गुरुद्वारे में कार्यक्रम के बाद शहर में जुलूस निकाल बलिदान को याद किया गया। शामिल हुए लोगों ने कहा कि तेग बहादुर मानवता की मिशाल थे। उन्होंने जीवन पर्यंत समाज व देश सेवा के लिए काम किया। कहा कि धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने प्राणों तक की बलि दे दी थी। मंगलवार को गुरु तेग बहादुर की याद में गुरुद्वारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कानपुर से आए जत्था में शामिल लोगों ने सत्संग किया। इसमें तेग बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश व समाज के योगदान के बारे में बताया गया। उन्होंने जीवन में साधना, तपस्या किया और गुरुनानक के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया।कश्मीर और असम में लंबी यात्रा की। आज हम सभी...