मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- कस्बे में डीएवी इंटर कॉलेज के बराबर में स्थित गुरुद्वारे में गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गुरु तेग बहादुर के जीवन से जुड़ी घटनाओं को सभी के साथ साझा किया व उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। मंगलवार को अजीत सिंह छाबड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु तेग बहादुर के जीवन से संबंधित बातों को बताया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरु थे। उन्होंने हिंदू धर्म को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी दी। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धान्त की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर का स्थान द्वितीय है। उन्होंने न्याय समानता, मानवता, सौहार्द पर आधारित सामाजिक व्यवस्था का निर्माण करना सिखाया। उन्होंने वहां पर उप...