पूर्णिया, मई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 141 वीं जयंती के पावन अवसर पर रविवार को फ्लावर मील रोड स्थित शिवपुरी सत्संग मंदिर से सुबह शोभायात्रा निकाली गई। यह शिवपुरी सत्संग मंदिर से निकल कर रजनी चौक, खीरुचौक, जिला स्कूल रोड, आस्था मंदिर, आर एन साह चौक, पोलीटेक्निक चौक होते शिवपुरी सत्संग मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। गुरु महाराज के जयघोष से प्रभातफेरी मार्ग गुंजायमान रहा। प्रभातफेरी समापन के बाद सत्संग मंदिर में स्तुति विनती, सद्ग्रंथ पाठ एवं प्रवचन के बाद गुरु देव के श्रीचरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया गया। आरती के बाद भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन ट्रस्टी सदस्य विजय प्रसाद साह एवं उनके परिजनों द्वारा दिया गया। जिसमें हजारों लोगों ने भंडारा रुपी प्रसाद ग्रहण किया। अपराह्न 3 बजे से स्तुति विनती सद्ग्र...