पूर्णिया, मई 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीसवीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज की 141 वीं जयंती समारोह के निमित्त बुधवार को ट्रस्टियों की बैठक शिवपुरी सत्संग मंदिर में संरक्षक पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता एवं सचिव अखिलेश मंडल के नेतृत्व में आयोजित की गई। सचिव अखिलेश मंडल ने बैठक में उपस्थित ट्रस्टियों को बताया कि इस बार गुरु महाराज की 141 वीं जयंती 11 मई रविवार को अपने शिवपुरी सत्संग मंदिर में पूज्य सदानंद उर्फ बंगाली बाबा के सानिध्य में धूमधाम से मनाई जाएगी। 11 मई के प्रातः 6 बजे गाजे बाजे के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी के बाद स्तुति विनती , पुष्पांजलि एवं पूज्य बंगाली बाबा के ओजस्वी प्रवचन होंगे। तत्पश्चात 11 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन होगा। अपराह्न 3 बजे से स्तुति विनती, भजन कीर्तन, सद्ग्रं...