रामपुर, नवम्बर 11 -- नवाब ज़ुल्फ़ेकार अली ख़ान एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, पनवड़िया में मंगलवार को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद की पहली महिला एवं पुरुष हॉकी टीमों का चयन परीक्षण संपन्न हुआ। चयन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जागृति मदान धींगड़ा ने खिलाड़ियों को अनुशासन, परिश्रम एवं खेलभावना के महत्व पर प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। चयन प्रक्रिया में स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर के हॉकी मेंटर एवं पूर्व ओलंपियन राजेन्द्र सिंह रावत, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार यादव तथा आयोजन सचिव डॉ. मुजाहिद अली ने खिलाड़ियों को नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। चयन परीक्षण में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद से सम्बद...